भतीजे का हत्यारा चाचा बन्दूक सहित गिरफ्तार ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 July, 2020 22:39
- 1281

प्रतापगढ़
27. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भतीजे का हत्यारा चाचा बन्दूक सहित गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में थाना अन्तू से प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 353/20 धारा 302, 307, 504, 506 भादंवि व 27/30 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त राम खेलावन पुत्र रामफेर निवासी ग्राम बझान, पोस्ट कोलबझान, थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 25.07.2020 को समय करीब रात्रि 08.00 बजे थानाक्षेत्र अन्तू के ग्राम बझान में मनोज कुमार पुत्र हरिलाल व संजय कुमार पुत्र हरिलाल का अपने चाचा ( पटीदार ) रामखेलावन पुत्र रामफेर से बटवारे को लेकर विवाद हो गया जिसमें रामखेलावन उपरोक्त ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से संजय कुमार उपर्युक्त को गोली मार दी, गोली सीने में लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई व जब मनोज कुमार ने लाइसेंसी बन्दूक छीन ली तो दूसरी बन्दूक लाकर मनोज कुमार के ऊपर भी फायर किया जिससे गोली उसके हाथ में लग गई ।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/20 धारा 302, 307, 504, 506 भादंवि व 27/30 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया गया।
Comments