विकास भवन में बनें कोविड हेल्प डेस्क में लगे कर्मचारियों की डियुटी परिवर्तित की गयी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 October, 2020 18:55
- 543

प्रतापगढ
20.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास भवन में बने कोविड हेल्प डेस्क में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी परिवर्तित की गयी
कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु बचाव एवं रोकथाम हेतु विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था और दिनांक 19 अक्टूबर 2020 तक कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने दिनांक 20 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2020 तक कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की ड्यिटी को परिवर्तित कर दिया है। उन्होने दिनांक 20 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला विकास अधिकारी के वरिष्ठ सहायक कमल नारायण एवं कनिष्ठ सहायक प्रेम कुमार पाण्डेय को तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह व कनिष्ठ सहायक अवधेश श्रीवास्तव को तैनात किया है। इसी प्रकार दिनांक 03 नवम्बर से 16 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक मो0 सलीम तथा वक्फ निरी0 बालकराम को और अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय उपायुक्त श्रम रोजगार के कनिष्ठ सहायक मो0 अशरफ तथा कार्यालय समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक ईश्वरशरण को तैनात किया है।
Comments