दुखद ।... नहीं रहे प्रवक्ता संजय सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 August, 2020 20:21
- 509

प्रतापगढ़
29. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दुखद । ...नही रहे प्रवक्ता संजय सिंह
---------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद नगर पंचायत लालगंज में स्थित अवधेश विद्या निकेतन में बतौर हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत रहे संजय सिंह का अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में 3 बजे आकस्मिक निधन हो गया।निधन की सूचना से विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश सिंह ,रामसिंह ,बृजेश बहादुर सिंह प्रदीप कुमार ,केशव कुमार आदि सभी शिक्षक अत्यंत शोक में है । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक ब्यक्त करते हुए बताया कि 'अचानक निधन की सूचना से हम सब अत्यंत दुखी है विद्यालय परिवार के पास बोलने एवं कहने के लिए शब्द ही नही है। हम सब गहरी संवेदना व्यक्त करते है एवं ईश्वर से प्रार्थना करते है कि परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे । विनम्र श्रद्धांजलि।ओम शांति: शांति: शांति: |
Comments