रिक्त उचित दर की दुकान हेतु करें आवेदन--जिला पूर्ति अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 October, 2020 19:07
- 591

प्रतापगढ
07.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रिक्त उचित दर की दुकान हेतु करें आवेदन---जिला पूर्ति अधिकारी
जिला पूर्ति अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि तहसील लालगंज के नगरीय क्षेत्र में 03 उचित दर दुकान खालसासादात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (अनारक्षित), खानापट्टी अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) एवं जैनपुर (सामान्य महिला) हेतु रिक्त है, रिक्त दुकानों में अभियान चलाकर नियुक्त की कार्यवाही की जानी है तथा नगरीय निकाय अन्तू में 01 उचित दर दुकान की अनारक्षित श्रेणी हेतु दिनांक 23.10.2020 सायं 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। नियुक्ति हेतु शर्ते जिला पूर्ति कार्यालय प्रतापगढ़ पर चस्पा की गयी है। नगर पंचायत अन्तू की नियुक्ति मा0 न्यायालय के दिनांक 19.11.2019 के आदेशानुसार लम्बित अपील के निर्णय के अधीन रहेगी। आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में जिला पूर्ति कार्यालय में रूपये 250 का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है।
Comments