दबंगई से किया जा रहा है जमीन पर कब्जा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2020 08:45
- 850

प्रतापगढ़
19. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दबंगई से किया जा रहा है जमीन पर कब्जा ।
प्रतापगढ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय गोपाल के ग्राम प्रधान पति धीरेंद्र सिंह की दबंगई जेसीबी लगाकर कर रहे हैं गांव के ही गरीब हरिवंश सिंह की जमीन पर जबरन कब्जा मना करने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।कुंडा थाना क्षेत्र के सराय गोपाल ग्राम के ग्राम प्रधान पति धीरेंद्र सिंह दबंग व सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं गांव के ही हरिवंश बहादुर सिंह जो कि बहुत ही गरीब हैं उनकी आबादी की भूमि पर जबरन जेसीबी लगाकर शाम 6 बजे कब्जा व निर्माण करने लगे उसकी वर्तमान हैसियत को परिवर्तित करने लगे रोकने पर दबंग व उनके परिवार वाले अमादा फौजदारी होकर ,भद्दी भद्दी गालियां ,जान से मार डालने की धमकी देते हुए हरिवंश सिंह के साथ मारपीट किए । मौके पर तत्काल पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी थाने में घटना की सूचना दी है दबंग ग्राम प्रधान पति पर कार्यवाही न हुई तो घट सकती है बड़ी घटना ग्राम प्रधान का अपराधिक इतिहास भी कुंडा थाने में दर्ज है लोगों का कहना है की ग्राम सभा की कई भूमि पर ग्राम प्रधान ने कब्जा कर रखा है यहां तक कि भूमाफिया ग्राम प्रधान पति को दबी जुबान से लोग कहते हैं अपने गांव से दूसरे पुरवा में जाकर के जहां पर ग्राम प्रधान का कुछ भी नहीं है वहां की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं ग्राम प्रधान पति धीरेंद्र सिंह ।
Comments