चिकित्सक एवं एएनएम पर लगा आरोप बेबुनियाद --मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया क्लीन चिट।

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
चिकित्सक एवं एएनएम पर लगा आरोप बेबुनियाद --मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया क्लीन चिट।
प्रतापगढ़ जनपद में विगत 2 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशुनगंज, संडवा चंडिका का मामला चल रहा है, जिसमें बताया जा रहा है, डॉक्टर और ए एनएम की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मृत्यु हो गई है, पूरा मामला बेबुनियाद व निराधार है, जबकि 8:00 बज कर 5 मिनट पर प्रसव कराने के लिए आए हैं, 9:00 बज कर 59 मिनट पर बच्चा पैदा हुआ है, जोकि मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ, पैदा होने के बाद वहां का स्टाफ लालजी डॉक्टर को बुला कर लाते हैं, डॉक्टर अपना चेकअप करने के बाद बताते हैं, के बच्चे में मूवमेंट नहीं है, बच्चा मृत पैदा हुआ है, फिर डॉक्टर चेकअप करके अपने कमरे में चले गए, पूरे प्रकरण के बाद करीब डेढ़ से 2 घंटे बाद हॉस्पिटल में बवाल शुरू होता है, बच्चे के परिजन और उनके सहयोगी से लड़ाई झगड़ा के डर से डॉक्टर दोबारा बुलाने पर नहीं आए, इसी बात को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात भर बवाल चला, बच्चे के परिजन बिना बताए ले जाकर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया, और अगर कोई दिक्कत थी तो पोस्टमार्टम कराना था जो कि परिजनों ने नहीं कराया, हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों का कहना है कि सारी बातें मनगढ़ंत और बेबुनियाद है। केवल धन उगाही के चक्कर में पूरे स्टाफ के ऊपर ब्लेम लगाया जा रहा है, जबकि डॉक्टर साहब ने खुद कहा अगर किसी को दिक्कत है तो जांच करवा सकते हैं।
Comments