डोर टू डोर ग्राम सभा कराई गई सैनिटाइज

Prakash prabhaw news
Report -- शशांक मिश्रा
शतप्रतिशत डोर टू डोर ग्राम सभा कराई गई सैनिटाइज
मोहनलालगंज, लखनऊ।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से सम्पूर्ण विश्व में आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है।इन विषम परिस्थितियों में शासन, प्रशासन, पत्रकार एसोसिएशन और अन्य समाज सेवी संगठनों द्वारा जनता के हित के लिए लगातार राशन सामग्री का वितरण, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण और शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को भी सैनिटाइज कराया जा रहा एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
इसी क्रम में सामाजिक विचार फाउंडेशन भी कोरोना वायरस के आतंक से पीड़ित आम जनता को राहत दिलाने के लिए राशन सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने साथ ही पिछले कई दिनों से गांव को शतप्रतिशत डोर टू डोर सैनिटाइज कराने का कार्य फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि सक्रिय सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत डेहवा के कुसली खेड़ा, रानी खेड़ा, नेवल खेड़ा व गैस गोदाम के बगल में कॉलोनी सहित पूरे डेहवा कस्बे की प्रत्येक गली में जाकर डोर टू डोर शत-प्रतिशत सैनिटाइजेशन कराया गया। इसके अलावा प्रधान कार्यालय, कुसली खेड़ा पर आने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री और मास्क भी वितरित किए गए। सैनिटाइजेशन के समय सक्रिय भागीदारी निभाने वालों में आनंद श्रीवास्तव, पत्रकार मनोज यादव, मनीष, सतीश, अजय, कमल, नरेश, रामकिशोर, अमन रावत, देशराज, सुधीर और सर्वेश प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Comments