जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन करमाही, प्राथमिक विद्यालय ईशनपुर तथा ग्रामसभा ईशनपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2020 18:27
- 1353

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट-मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन करमाही, प्राथमिक विद्यालय ईशनपुर तथा ग्रामसभा ईशनपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन करमाही, प्राथमिक विद्यालय ईशनपुर तथा ग्रामसभा ईशनपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में लगी टाइल्स की गुणवत्ता को देखा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि गर्भवती माताओं, किशोरियों तथा बच्चों का चिन्हांकन कर होम विजिट करें तथा कुपोषित पाये जाने वाले बच्चों को नियमित पोषाहार उपलब्ध करायें तथा उनके खान-पान हेतु उनके अभिभावक को जागरूक करेगें। जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा को ग्राम करमाही के मुख्य मार्ग पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का निर्देश दिया और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सोलर स्ट्रीट लाईट की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार पंचायत भवन करमाही का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय ईशनपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के तहत मरम्मत किये गये विद्यालय के सौन्दर्यीकरण को देखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बच्चों के नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शासकीय विद्यालयों में इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद बच्चों का नामांकन नही बढ़ रहा है यह चिन्ताजनक है। उन्होने अध्यापकों से उम्मीद करते हुये कहा कि सरकारी विद्यालय में शैक्षिक माहौल सुधारा जाये ताकि यहां पढ़ने वाला बच्चा निजी विद्यालय से किसी भी मायने में कम न हो। जिलाधिकारी ने ग्रामसभा ईशनपुर में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय को नक्शा के अनुरूप बनवाने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments