डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज
डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
अमेठी 30 अगस्त 2020,
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आज प्रातः 09:30 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं L1/L2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी सघन मॉनिटरिंग की जाए साथ ही कोविड को लेकर L1/L2 हॉस्पिटल में दवाइयां, वेंटीलेटर, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट कोई भी मरीज़ घर से बाहर न निकले। जो भी व्यक्ति ट्रेसिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाएं, उनकी समय से सैंपलिंग होनी की जाए। आरआरटी टीमों द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य सेतु एप एवं होम आइसोलेशन एप जरूर डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए।
जिन स्थानों पर अधिक भीड़ एकत्रित होती है, उन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड जांच का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लक्षण युक्त मरीजों की शत प्रतिशत सैंपलिंग कराई जाए जिससे कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने स्वयं कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट एवं L1/L2 हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों से फोन कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। बैठक में सीएमओ डॉ0 आर.एम. श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Comments