दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मार डाला --न्याय के लिए भटक रहा है मृतका का परिवार

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मार डाला---न्याय के लिए भटक रहा है मृतका का परिवार
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सूजहा के प्रमोद कुमार यादव का अरोप है की अपनी पुत्री का विवाह सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धन छुआ तहसील बदलापुर में मनीष यादव सुत केदारनाथ यादव के साथ 01 जुलाई 2020 को अपनी पुत्री का विवाह धूमधाम से किया ।तथा अपनी पुत्री की विदाई हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी शक्ति अनुसार दहेज में उसे अर्थात अपनी पुत्री प्रिया को जो भी हो सका दिया परंतु प्रमोद व उसके परिवार का सपना अपनी पुत्री को दुल्हन के रूप में भेजना अभिशाप हो गया।
07 अगस्त 2020 को उक्त प्रमोद कुमार अपनी पुत्री प्रिया की विदाई तीसरी बार एक माह में मनीष कुमार सुत केदारनाथ निवासी धन छुआ थाना सुजानगंज के यहां किया परंतु धन के लालची मनीष कुमार यादव व केदारनाथ यादव व उसकी पुत्री कंचन यादव निवासी ग्राम उपरोक्त ने दहेज में मनीष को चुनाव लड़ने की अपनी शौक पूरा करने के लिए 4 चक्के की मांग स्कॉर्पियो के रूप में बार-बार करने लगा ।
इसी लालच में उसने अपनी पत्नी जिसके पैर का रंग भी नहीं छूटा था सिर्फ सवा माह के भीतर दहेज की लालच में दिनांक 10/11 अगस्त 2020 को मार डाला ।परिवार के लोगों को फोन पर सूचना दिया कि तुम्हारी पुत्री मर गई ।प्रिया के मायके वाले यह सुनकर स्तब्ध रह गए और आनन-फानन में भागकर अपनी पुत्री प्रिया के घर धन छुआ गांव गए जहां पर प्रिया की अजिया सास ने कहा कि तुम्हारी पुत्री मर गई जो करना हो कर लो यहां नहीं है उक्त प्रमोद कुमार के भाई पत्नी सभी लोग भागकर सदर जौनपुर जिला अस्पताल गए जहां पर उसकी लाश लावारिस के रूप में मिली उक्त प्रमोद कुमार अपने परिवार के साथ थाने आया थाने से उसकी सुनवाई नहीं हुई किसी प्रकार हाथ पैर जोड़कर वह सदर तहसील के जिला अस्पताल गया वहां से अपनी पुत्री प्रिया की लाश लेकर थाने आया तब थाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज ने प्रिया के बाप का अरोप है कि इस तरीके से व्यवहार किया कि जैसे उसने अपनी पुत्री को स्वयं ही मार डाला हो उस दिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई प्रिया का बाप पुनः थाने गया तब उसकी रिपोर्ट दिनांक 13 अगस्त2020 को लिखी गई ।
विवेचना के रूप में उसे अर्थात प्रिया के पिता प्रमोद को एवं परिवार के लोगों को सीओ महोदय बदलापुर अपने कार्यालय बुलाए जहां पर उसको सीओ महोदय ने विवेचना के तौर पर बयान लेने के तौर पर बार-बार प्रमोद के ऊपर अर्थात मृतका प्रिया के पिता के ऊपर सुलह समझौता कर लेने का दबाव बनाते रहे जब प्रिया का बाप प्रमोद उस लड़के के विषय में बताया कि हमें जानकारी नहीं थी कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है अन्यथा विवाह उसके साथ मैं न करता इस पर सीओ महोदय ने कड़े लहजे में प्रमोद व प्रमोद के परिवार को बार-बार मनीष के विषय में उसकी बड़ाई किया व उसकी सज्जनता की व्याख्या की और प्रिया के पिता के ऊपर सुलह समझौता करने का दबाव बनाया यह दबाव उन्होंने सलाह के रूप में दिया कि आज नहीं तो कल कर लोगे वादी मुकदमा प्रमोद अत्यंत दुखी होकर अपने गांव थाना रानीगंज आया और भयभीत रहा जबकि उक्त मनीष कुमार जो मुकदमे का मुख्य अपराधी है आज तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है जबकि उक्त मनीष कुमार यादव सुत केदारनाथ यादव थाना सुजानगंज का गाड़ी चोरी एवं टीडी कॉलेज जौनपुर का दफा 25 का अपराधी भी है इस प्रकार यदि जौनपुर पुलिस द्वारा अपराधियों का संरक्षण दिया जाता रहा तो गरीब जनता को न्याय मिलना दुश्वार हो जाएगा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपराध की सफाई के बजाय जौनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी बदलापुर द्वारा अपराधियों का संरक्षण दिया जाना सर्वोपरि होगा उक्त प्रमोद कुमार जो मृतका के पिता हैं द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
Comments