जर्जर मकान गिरने से पड़ोसी के पक्के मकान की टूटी दीवार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 September, 2020 13:32
- 1149

प्रतापगढ
27.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जर्जर मकान गिरने से पड़ोसी के पक्के मकान की टूटी दीवार
प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के राम पुर घरहिया निवासी सिया राम पांडेय आसपुर देवसरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि उनके पड़ोसी राम मिलन पांडेय मिट्टी और लकड़ी का बना मकान जर्जर हालत में था और पीड़ित कई बार जर्जर मकान को गिराने की बात कहा पर उनके पड़ोसी राममिलन ने उनकी बात को दरकिनार करते हुए मकान को नहीं गिराया। बीती रात दस बजे के करीब मिट्टी का बना जर्जर घर जमींदोज हो गया घर गिरने से घर का मलबा सियाराम पांडेय के मकान पर गिर गया। जिससे पीड़ित के पक्के मकान की दीवार टूट गई और घर के लिंटर में मोटी दरार आ गई पीड़ित ने आसपुर दूसरा पुलिस को मामले में प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
Comments