जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक
अमेठी 26 अगस्त 2020, आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खेल प्रोत्साहन समिति के राजस्व कोष में वृद्धि, खेल मैदान में उचित व्यवस्था, प्रकाश तथा सौंदर्यीकरण, पेयजल आदि की सुविधाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों के लिए उचित उपकरणों की व्यवस्था किया जाए जिससे खेल के प्रति खिलाड़ियों की रूचि बढ़ सके।
बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में विभिन्न स्रोतों से संपर्क कर आय बढ़ाने पर चर्चा की गई, कि जनपद में जो बड़ी कंपनियां जैसे एसीसी, इंडोगल्फ, एचएएल या अन्य के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं जिससे खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में राजस्व के स्रोत को बढ़ावा मिल सके, इसके साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी को ग्राम स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए।
स्टेडियम के मैदान को अलग-अलग पार्टों में डिवाइड कर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं जिससे राजस्व को बढ़ावा मिल सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मा. विधायक अमेठी प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Comments