अपनी प्रतिभा के दम पर दिशा सिंह ने किया जिले का नाम रोशन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 October, 2020 20:03
- 655

प्रतापगढ
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपनी प्रतिभा के दम पर दिशा सिंह ने किया जिले का नाम रोशन
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होते हैं या परिश्रम और लगन से दिल तक के बल पर समाज में अपना स्थान बना ही लेते हैं। अपने बचपन से प्रतिभा की धनी पट्टी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व उपजा के संरक्षक रामगुलाब सिंह की पौत्री कु.दिशा सिंह पुत्री दुर्गेश सिंह ने अपने प्रथम प्रयास मे ही जेईई मेन्स और आइआइटी सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।दिशा के पिता भी अपने शिक्षा के दिनों में सन 1993 मे GIC सुल्तानपुर में इन्टरमीडिएट में उत्तर प्रदेश में टाप किया था वर्तमान समय में दुर्गेश गेल इंडिया हैदराबाद में DGM पद पर कार्यरत है उनकी पुत्री की इस सफलता पर क्षेत्रिय विधायक इस सफलता पर वरिष्ठ अधिवक्ता राम गुलाब को बधाई दी। वही दिशा की सराहनीय सफलता पर क्षेत्र के अन्य प्रतियोगी विद्यार्थियों को भी एक सीख मिली है। दिशा सिंह हाईकोर्ट के अधिवक्ता शेखर सिंह की भतीजी है। इस अवसर पर शेखर सिंह ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया उनके साथ जनपद के कई अधिवक्ताओं ने दिशा की सफलता पर उन्हें बधाई दिया। एक अन्य समाचार के अनुसार अर्पित उपाध्याय की सफलता पर भी मनाया गया जश्न।जिसमें पट्टी तहसील होनहार विद्यार्थियों के लिए ही जाना जाता है बेलारामपुर के रहने वाले अर्पित उपाध्याय ने आईआईटी में सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराया है जिससे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
Comments