जमीन के विवाद में गयी डायल 112 को ग्रामीणों ने खदेड़ा

प्रतापगढ़
17. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जमीन के विवाद में गयी डायल 112 को ग्रामीणों ने खदेड़ा
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के बेनी का पुरवा, हीरागंज में जमीन के विवाद में राकेश पटेल की शिकायत पर पहुँची डायल 112 को दूसरे पक्ष के लोगों ने अभद्रता करते हुए खदेड़ लिया बाद में भारी फोर्स के साथ आये थानाध्यक्ष महेश गंज राकेश कुमार ने गांव में ।श दी तब तक सभी गांव से फरार हो गए।अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं प्राप्त हुई है.
Comments