ग्राम धुई व गोविंदपुर के लोगों के मध्य हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी नामित

ग्राम धुई व गोविंदपुर के लोगों के मध्य हुई घटना  की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी नामित

प्रतापगढ

01.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


ग्राम धुई व गोविन्दपुर के लोगों के मध्य हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी नामित,



राम आसरे पुत्र शारदा तिवारी निवासी ग्राम धुई थाना पट्टी व नन्हें वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना आसपुर देवसरा के मध्य हुई मार-पीट तथा पुलिस से हुई झड़प एवं आगजनी की घटना के परिप्रेक्ष्य में तथ्यों की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को नामित किया गया है। घटना की मजिस्ट्रीयल जांच मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा की जा रही है। मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने समस्त सम्बन्धित को सूचित किया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में किसी को कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, या बयान नोट कराना है तो न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ में दिनांक 08 अक्टूबर 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना बयान/पक्ष अथवा लिखित/मौखिक अभिकथन जो भी साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते हों, प्रस्तुत कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *