राष्ट्रीय धनगर महासभा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 October, 2020 20:17
- 551

प्रतापगढ
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय धनगर महासभा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
आज दिनांक 13/10/2020 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय धनगर महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार पाल धनगर व प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा मनीष कुमार पाल (धनगर) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय धनगर महासभा द्वारा धनगर जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने हेतु शासन से कहा गया है। क्योंकि तहसीलदारों द्वारा तथा एकल अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के बाहर जाकर प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया जा रहा है और धनगर जाति को मूल जाति गड़रिया अंकित कर ऐसा किया जा रहा है जो कि शासनादेश का खुला उल्लंघन है। राष्ट्रीय धनगर महासभा प्रदेश सरकार को चेतावनी देती है कि यदि जल्द से जल्द इस असंवैधानिक कार्यवाही पर रोक लगाकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है तो राष्ट्रीय धनगर महासभा 22 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेगी तथा इसी के क्रम में प्रदेश में हो रहे उपचुनाव का पूर्णतयः बहिष्कार करेगा। इस अवसर पर विजय बहादुर पाल धनगर, नारेन्द्र पाल एडवोकेट, राम सजीवन धनगर, उमेश चंद्र पाल धनगर, राजकुमार पाल चंचल धनगर, अरूण पाल धनगर, राहुल पाल धनगर, राकेश पाल धनगर, कन्हई धनगर, राम लौवट धनगर, मेवा लाल धनगर, रामस्वरूप धनगर, प्रिंस पाल धनगर, विजय धनगर, कृष्णकांत पाल धनगर, अभय पाल धनगर, लेखराज पाल धनगर, राम पूजन पाल धनगर, आलोक कुमार पाल धनगर, डीएन पाल धनगर, रामाश्रय पाल धनगर, महेंद्र पाल धनगर, राजेश कुमार धनगर आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments