दशरथ गद्दी के महंत के प्रतापगढ़ निवासी शिष्य पर लगा यौन शोषण का आरोप --डीजीपी के हस्तक्षेप से रिपोर्ट दर्ज।

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दशरथ गद्दी के महंत के प्रतापगढ़ निवासी शिष्य पर लगा यौन शोषण का आरोप --डीजीपी केे हस्तक्षेप सेे रिपोर्ट दर्ज।
दशरथ गद्दी के महंत के शिष्य देवेंद्र पाठक निवासी कोहड़ौर प्रतापगढ़ पर शादी का झांसा देकर दिल्ली की एक महिला के साथ यौन शोषण का लगा आरोप । डीजीपी के सामने महिला के पेश होने पर डीजीपी ने अयोध्या पुलिस को लगाई जमकर फटकार ।फटकार के बाद थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुई एफआईआर ।
दशरथ गद्दी के महंत का शिष्य है आरोपी कथावाचक देवेन्द्र पाठक । पीड़िता का आरोप है कि दिल्ली से अयोध्या बुलाकर किया दुष्कर्म। विरोध के बावजूद मीरा और कृष्ण के प्रेम का हवाला देकर बनाया हवस का शिकार। गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात। इमोशनली ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये हड़पे। बाद में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर अयोध्या से भगाया।
मामला दर्ज होने पर पीड़िता को फोन पर जान से मारने की मिल रही है धमकी। एफआईआर वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव।
Comments