देसी दारु की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां,स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
देसी दारु की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां,स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक
थाना अमीनाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गणेशगंज मोड़ पे देशी दारु की दुकान मैं सरकार की गाइड लाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां हालांकि अमीनाबाद थाना हर वक्त चेकिंग के नाम पर हेल्मेट एवं मास्क की आड़ में जनता से खुले आम करती है अवैध वसूली नहीं तो चालान कर आपना दामन बचा लेती है और वही देखने को मिल रहा है देसी शराब की दुकान में लगातार पीने वालों की भीड़ नज़र अन्दाज़ कर खुली छूट देकर सरकार द्वारा तय गाइड लाइन की खुली धज्जिया उडा कर सरकार का मज़ाक़ बनाया जा रहा है।
Comments