गांव के विकास कार्य में रोड़ा बन रहे हैं ग्रामीण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 October, 2020 16:07
- 584

प्रतापगढ
07.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गांव के विकास कार्य में रोड़ा बन रहे ग्रामीण,,,
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा घाटमपुर के मौजा दानपुर में इस समय चक मार्गों का निर्माण कार्य तेजी से मनरेगा के तहत चल रहा है, गांव के सभी चक मार्गों पर दबंग कब्जा कर बैठे हैं जिससे ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,ग्राम सभा में बने तालाब के बगल से भदोही जाने का मार्ग निकाला जा रहा है जिसमें तालाब पट्टा धारक नाथूराम किसी के बहकावे में आकर विवाद करने लगा। विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे थाना मान्धाता के दरोगा ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया चर्चाओं के मुताबिक तालाब पर पट्टा धारक का कब्जा न होकर किसी अन्य का कब्जा बना हुआ है इसी को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हुई थी।
Comments