महिला की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, जेठ देवर गिरफ्तार

महिला की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, जेठ देवर  गिरफ्तार

प्रतापगढ


07.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



महिला की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश--जेठ-देवर गिरफ्तार



महिला के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी। फिर लाश गांव के बाहर तालाब में फेंक दी। पुलिस को लाभ देने से इंकार कर परिजनों ने मृतका के जेठ व देवर पर रास्ते के विवाद में हत्या का आरोप लगाया। हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज हुई।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया तब लाश पोस्टमार्टम को भेजी जा सकी। पोस्टमार्टम में सिर में लगी अंदरूनी चोट को मौत की वजह बताई गई। पट्टी थाना क्षेत्र के बेला रामपुर निवासी गंगा प्रसाद जायसवाल घर से करीब 50 मीटर दूर किराना की दुकान चलाता है। सोमवार रात वह दुकान पर सोया था। उसकी पत्नी कंचन (45) बच्चों के साथ घर पर सोई थी। सुबह करीब 3:30 बजे कंचन को उसके बिस्तर पर न देख घर वाले परेशान हो उठे। लोग कंचन की खोजबीन करने लगे। सुबह करीब 9:00 बजे कंचन की चप्पल गांव के बाहर बाग में तालाब किनारे मिली। लोगों ने तालाब में झांका तो लाश पेटीकोट और ब्लाउज में पड़ी थी। साड़ी गायब थी। लाश तालाब से बाहर निकाल कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो लाश देने से इनकार कर दिया। गंगा प्रसाद अपने बड़े भाई जमुना प्रसाद जायसवाल और छोटे भाई भागीरथी जायसवाल पर रास्ते के विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगा। सीओ रानीगंज तीन थानों की फोर्स लेकर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया तो दोपहर करीब 12:30 बजे लाश पोस्टमार्टम को भेजी जा सकी। कंचन के चेहरे पर आंख के नीचे धारदार हथियार से चोट का निशान दिख रहा था। पोस्टमार्टम में पता चला कि सिर में लगी अंदरूनी चोट से मौत हुई है। सिर में कोई जाहिरा चोट नहीं थी। दुराचार के भी लक्षण नहीं थे। डॉक्टरों ने एहतियातन स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेज दी।नीम की कटी हुई डाल बनी चर्चा का विषय।कंचन की लाश मिलने पर जमा हुई भीड़ मृतका के घर के पास ताजी काटी गई नीम की डालियो को देख तरह-तरह की चर्चा करने लगी। नीम की डाल काटकर कुछ छिपाने का प्रयास तो नहीं किया गया इस पर लोग अपना अपना कयास लगाते रहे। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गहराई से पड़ताल की बात कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *