वृद्ध किशोरी की तालाब में मिली लाश घर में मंचा हड़कंप

वृद्ध किशोरी की तालाब में मिली लाश घर में मंचा हड़कंप

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी


वृद्ध किशोरी की तालाब में मिली लाश घर में मंचा हड़कंप


पोस्टमार्टम कराए बिना लाश का कर दिया अंतिम संस्कार


कौशाम्बी। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबिलवापुर गांव में चलने फिरने में असहाय एक अस्सी वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर मौत हो गई है जिससे घर में  मचा हड़कंप  बताया जा रहा है कि गांव के ही श्री नाथ सरोज की पत्नी कलावती की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई है जब उस वृद्ध महिला के तीनों पुत्र बकेलाल, मुन्नीलाल व होरिलाल काम करने के लिए कछार चले गए थे शाम को घर वापस आए तो वृद्ध महिला लापता मिली काफी खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन गांव के बाहर तालाब में वृद्ध महिला की लाश उतराती हुई मिली।

अब सवाल यहां उठ रहा है कि तीनों पुत्र काम करने के लिए कछार चले गए तो क्या घर की महिलाएं व बच्चे भी कहीं चले गए थे क्या पूरा का पूरा घर ही एक वृद्ध असहाय महिला को अकेला छोड़कर कहीं चला गया था इसी तरह लोगों के जेहन में तमाम ऐसे सवाल उठ रहे हैं जो वृद्ध महिला की हत्या की ओर इशारा करता है।

यदि मान लिया जाए घर के पुरुष, महिलाएं व बच्चे कहीं चले गए तो फिर चलने फिरने में एक असहाय वृद्ध महिला गांव से बाहर तालाब तक पहुंची तो कैसे पहुंची क्या गांव के किसी व्यक्ति ने वृद्ध महिला को तालाब तक लेे गया और लेे गया तो क्यों लेे गया जो गहन जांच का विषय है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुरामुफ्ती पुलिस वृद्ध महिला के कातिल का पता लगाने के बजाए उसी का साथ देने पर उतारू हो गए लाश का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कराकर पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। इसी पुलिसिया कार्यशैली का नजारा है पंद्रह दिन से लगातार हर दूसरे दिन जनपद कौशाम्बी में एक हत्या हो ही जाती है।

संवादाता- अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *