नगराम क्षेत्र के दो युवकों की बलिया एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में मौत

PPN NEWS
नगराम क्षेत्र के दो युवकों की बलिया एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में मौत
संवाददाता सुनील मणि नगराम
राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के करोरवा ग्राम पंचायत के दो युवकों की बलिया एक्सप्रेस पर दुर्घटना में मौत हो गई ।
दोनों युवक राहुल साहू पुत्र विनोद साहू करोरवा रंजीत वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा करोरवा परीवां बाराबंकी से निमंत्रण से वापस लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में बलिया एक्सप्रेस वे पर यूपी 65 डीसी 9486 नंबर की मारुति कार ने टक्कर मार दी दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई ।
एक्सीडेंट इतना भयानक था कि स्कूटी मोटरसाइकिल की धज्जियां उड़ गई। मारुति कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है । देर रात दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई ।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घर वालों को सुबह जब इसकी सूचना मिली तो घर पर मातम छा गया।
दोनों जवान युवकों की मौत परिवार के लिए बहुत दुखद घटना है । गांव में सन्नाटा छा गया।
अब देखने वाली बात है कि कार चालक मौके से फरार है। पुलिस कार मालिक और ड्राइवर तक कैसे पहुंचती है । उन पर क्या कार्रवाई करती है ? मारुति कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
Comments