दर्जनों दबंगों ने पशुशाला के रखे गये छप्पर को ढहाया।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 August, 2020 07:00
- 458

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दर्जनों दबंगों ने पशुशाला के रखे गए छप्पर को ढहाया।
---------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अखौवा गांव में कई पीढियों से पशुशाला के लिए रखे गए छप्पर को गांव के दर्जनों दबंगों ने छप्पर को गिराकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया ।पीड़ित के आंखों के सामने ही दबंगों द्वारा छप्पर को नष्ट कर दिया गया। पीड़ित के हल्ला गुहार मचाता ही रह गया ।जबतक गांव के लोग मौके पर पहुंचते तबतक दबंगों ने छप्पर को गिरा दिये।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अखौवा गांव निवासी शैलेश पांडे ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी शीतला पाठक गांव के दर्जनों लोगों के साथ पहुंच कर पशुशाला के लिए रखे छप्पर को गिरा दिए उसमें मौजूद चारा मशीन को भी तोड़ दिए।पीड़ित इन लोगों को मना करता रहा कि आप लोग छप्पर न गिराएं लेकिन विपक्षी अपने दबंगई व सरहँगई के बल पर पीड़ित की एक भी न सुना और छप्पर को गिरा दिये।जिससे पीडित डरा व सहमा हुआ है।तथा शासन -प्रशासन से न्याय की गोहार लगाया है।
Comments