नारंग पुर --दयालगंज सम्पर्क मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन बाधित

नारंग पुर --दयालगंज सम्पर्क मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन बाधित

प्रतापगढ

18.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

नारंग पुर-- दयाल गंज संपर्क मार्ग गड्ढे में तब्दील, आवागमन बाधित


प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरे थाना क्षेत्र के नारंग पुर दयाल गंज संपर्क मार्ग मार्ग पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुका है जगह जगह रोड पर गढ्ढे बने राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। यह संपर्क मार्ग आसपुर देवसरा ब्लाक ढखवा और दाऊद पुर, अमर गढ़ का एकलौता रास्ता होने से सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में चार पहिया और दो पहिया वाहनों का गुजरना होता है लोग अपनी जान हथेली पर रख कर इस रोड पर बने एक दो फीट गहरे गड्ढे को पार करते नजर आते हैं। इस संपर्क मार्ग पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नारंग पुर से दयाल गंज बजार तक बने इस संपर्क मार्ग की दूरी पांच किलो मीटर की है और प्रदेश सरकार के गढ्ढा मुक्त्त योजना से बंचित यह सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है लगता है जिम्मेदार विभाग का इस सड़क से मोह भंग हो चुका है तभी तो आज तक इस सड़क की मरम्मत करने की किसी ने जहमत नहीं उठाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *