डीसीएम व बाईक की टक्कर मे बाईक सवार की मौत

PPN NEWS
रायबरेली
डीसीएम व बाईक की टक्कर मे बाईक सवार की मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत कनकहा मोड स्थित नैना ढाबा के पास रविवार सुबह लगभग नौ बजे के आसपस लखनऊ से डियूटी करके घर आते समय मोटरसईकिल स्पेन्डर यू पी (33) बी बी 3624 नैना ढाबे के पास डी सी एम यू पी 38 टी 3808 डी सी एम के ड्राइबर की ला परवाही से जोरदार टक्कर से बाईक सवार की हालत गम्भीर बाईक चला रहे बछरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले रामपुर सुदौली ठकुराइन खेडा के निवासी विकास यादव (22) वर्ष पुत्र किर्तन लाल यादव गम्भीर रूप से चोटिल हो गये राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने इलाज के लिये भेजा ट्रामासेंटर जहा रास्ते मे हो गई मौत वही परिजनो ने बछरावां कोतवाली मे तहरीर दे कर डीसीएम के ड्राईबर पर लगया आरोप बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है वही मृतक विकास के पिता किर्तन लाल यादव ने बताया की परिवार मे सबसे बडा बेटा विकास हि था जो परिवार का सहारा था कमाने वाला बे सहारा हो गया परिवार मृतक विकास लखनऊ मे शिलिफ कार्ड एपीएस मे शिकोटी गार्ड की नौकरी करता था अब घर मे दो छोटे भाई है विशाल विपिन एक छोटी बहन सलोनी गरीब परिवार का छिन गया रोजी रोटी का सहारा बे सहारा हो गया परिवार।
Comments