मंडलायुक्त प्रयागराज ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
प्रतापगढ
11.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मण्डलायुक्त प्रयागराज ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ की बैठक,
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त प्रयागराज/रोल प्रेक्षक संजय गोयल ने अफीम कोठी के मीटिंग सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, समस्त ई0आर0ओ0 सहित राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के सम्बन्ध यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे अवगत करा दें जिससे समय से निस्तारण किया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि जो भी आवेदन फार्म डिस्पोजल किये जाये उनकी सूचना नोटिस बोर्ड लिख दी जाये। उन्होने राजनैतिक दलों से कहा कि 05 जनवरी 2022 तक नई वोटर लिस्ट आ जायेगी और यदि कोई नाम जुड़वाना चाहे तो वह जुड़वा सकता है अधिसूचना जारी होने पर पुनरीक्षण बन्द किया जायेगा। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाये। बैठक में भाजपा प्रतिनिधि अनुराग मिश्रा, सपा प्रतिनिधि एस0आर0 सिद्दीकी, बीएसपी के लालचन्द्र व कमलेश विश्वकर्मा व अन्य राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments