डिजाइनर रोहित बल के फैशन डिजाइनर स्टोर में लगी आग

prakash prabhaw news
नोएडा
फैशन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर रोहित बल का सैक्टर 3 स्थित उनके फैशन डिजाइनर स्टोर में लगी, भीषण आग कोई हताहत नहीं
फैशन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर रोहित बल के नोएडा के सैक्टर 3 स्थित उनके फैशन डिजाइनर स्टोर में भीषण आग लग गई। उनका ये स्टोर लॉक डाउन के कारण काफी समय से अस्थायी रूप से बंद था। इसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन स्टोर मे रखा हुआ काफी कीमती डिजाइन ड्रेस जल कर खाक हो गए।
नोएडा के सेक्टर तीन स्थित बी-23 में आज अचानक आग लग गई, ये आग जाने माने डिजाइनर रोहित बल फैशन स्टोर में में लगी थी जो काफी समय से अस्थायी रूप से बंद था। ये आग कंपनी के तीसरे फ्लोर पर लगी इसलिए जब तक आग का पता चला तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था।
आग को यहाँ तैनात गार्ड ने देखा और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलने पर एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन स्टोर मे रखा हुआ काफी कीमती डिजाइन ड्रेस जल कल कर खाक हो गए। आग किस कारण लगी इसकी जांच की जा रही है और में कितना नुकसान हुआ है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन स्टोर मे रखा हुआ काफी कीमती डिजाइन ड्रेस जल कर खाक हो गए।
Comments