डी सी यम से टकराया बाइक चालक घायल

Prakash Prabhaw News
डी सी यम से टकराया बाइक चालक घायल
पश्चिम शरीरा। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार धान मिल के सामने एक दो पहिया बाइक को डीसीएम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे दो पहिया सवार डी सी यम से टकराते ही रोड से बाहर जा गिरा ।
इस दुर्घटना में दोपहिया बाइक चूर हो गई। दोपहिया चालाक को चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी है।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह
Comments