ग्राम विकास मंत्री ने सुनीं क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 October, 2020 18:58
- 556

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम विकास मंत्री ने सुनी क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने रविवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब बाबा बेलखरनाथ धाम पहुंच कर पूजा अर्चना एवं आरती की प्रदेश की खुशहाली के लिए बाबा बेलखरनाथ से आशीर्वाद मांगा दर्शन पूजन के बाद ब्लॉक सभागार में आयोजित जनता दर्शन में पट्टी के लोगों की जन समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आदेश देते हुए जल्द निराकरण करने की हिदायत दी। कैबिनेट मंत्री ने कहां की पट्टी विधानसभा में विकास को तेज गति देने के लिए प्रदेश सरकार से तमाम योजनाएं लाकर विकास को एक नई गति देने का कार्य किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं में सबसे अधिक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास शौचालय को लेकर शिकायतें रही साथ ही साथ संबंधित अधिकारी को इन मामलों में तत्काल कार्यवाही करते हुए लाभार्थियों को आवास दिए जाने का आदेश दिया। मंत्री जी बाबा बेलखरनाथ धाम भाजपा मंडल कार्यकारिणी से भी पार्टी के बारे में बातचीत की इस दौरान ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश प्रताप सिंह और पप्पू भैया भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी, विनोद पांडेय पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलाकांत यादव, मंडल अध्यक्ष लवलेश पांडेय महामंत्री हनुमान त्रिपाठी अखिलेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय, लल्लू पांडे, संतोष सिंह, अजय सिंह, नन्हे सिंह, श्री प्रकाश त्रिपाठी, शीतला प्रसाद सिंह उर्फ मदन सिंह, लाल बिहारी ओझा, एडीओ पंचायत प्यारे लाल सरोज, बबलू सिंह, ग्राम प्रधान रंजन त्रिपाठी सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान भाजपा समर्थक मौजूद रहे।
Comments