कोरोना से बेहाल, आम इंसान हो रहा है पुलिस से हलाल

कोरोना से बेहाल, आम इंसान हो रहा है पुलिस से हलाल

प्रतापगढ़

21. 08. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

कोरोना से बेहाल, आम इंसान हो रहा पुलिस से हलाल ।

-------------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद में हेलमेट के नाम पर कहीं भी लगा देते हैं चैकिंग और की जाती है धन उगाही ।कोई बिमार हो या लगी हो चोट किन्तु निर्दयी दरोगा साहब को दवा करवाने से ज्यादा जरूरी है चैकिंग के लिए रोकना और दर्द की परवाह किए बिना चालान काटना।अंडरट्रेनिंग दरोगा कर रहें हैं मनमानी। इन दिनों कोरोना की वजह से लोगों की हाल बेहाल है ऐसे में अगर घर से निकलते ही जुर्माना भरना पङ जाये तो महीनों तक परेशान रहते हैं ।गांव कस्बो में हेलमेट न लगाना लोगों की आदत बन गई है यदि सड़कों पर देखा जाए तो महज पांच प्रतिशत व्यक्ति ही हेलमेट में नजर आएंगे जिसका फायदा इन दिनों लालगंज की पुलिस उठाने में जुटी हुई है अक्सर लालगंज कस्बे में देखा जाता है की लोगों को हेलमेट के नाम पर ₹500 का जुर्माना भरना पड़ रहा है जब इस बावत में कप्तान साहब से फोन करके पूछा गया कि पुलिस के द्वारा किस चीज का चालान किया जा रहा है तब कप्तान के यहां से जानकारी मिली कि आपराधिक गतिविधि व बिना मास्क के वाहन चालको पर कार्यवाही की जा रही है परंतु देखा जाए तो बीते दिनों मुख्यमंत्री का आदेश था कि किसी को पेपर के नाम पर परेशान न किया जाय। परंतु पुलिस इसका अनुपालन करते हुए नजर नहीं आ रही है लोग कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं लोगों को एक-एक दाने के लाले पड़े हैं परदेश से आए लोग बेरोजगार है इसी में यदि जेब से ₹500 निकल जाता है तब आदमी एक-दो दिन नहीं लगातार महीनों उस 500 रुपये को याद करके दुखी नजर आ रहा है। जनमानस कभी सरकार को कोसती है तो कभी कोरोना के संकट को ।अब तो लोग मोटरसाइकिल विषम परिस्थितियों में ही चलाने पर मजबूर है इंश्योरेंस करवाने तक का पैसा जेब में नहीं है। ऐसे वक्त में पुलिस का ये रवैया आम लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *