सपा का प्रतिनिधिमंडल दुर्घटना में मृत सिपाही के घर पहुंच कर व्यक्त किया शोक संवेदना

सपा का प्रतिनिधिमंडल दुर्घटना में  मृत सिपाही के घर पहुंच कर व्यक्त किया शोक संवेदना

प्रतापगढ


14.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


सपा का प्रतिनिधि मंडल दुर्घटना में मृत सिपाही के घर पहुँच कर व्यक्त किया शोक संवेदना।


प्रतापगढ जनपद के कुण्डा विधानसभा क्षेत्र के भदशिव गांव निवासी व उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान श्री उमेश यादव जी की रायबरेली जनपद में डायल 112 में तैनाती के दौरान एक वाहन की टक्कर से असामयिक निधन होने पर आज उनके निज निवास पर प्रतापगढ़ सपा प्रतिनिधि मंडल पहुँचकर उनके शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त किया व उन्हें ढांढस बंधाते हुए सदैव हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया,इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या,जिला महासचिव मो0 अनीश जगदीश मौर्य जिला उपाध्यक्ष ,सचिव भागीरथी यादव, महेंद्र यादव (बबलू), कुंडा विधानसभा अध्यक्ष राम अवध काका,बाबागंज विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, बिहार ब्लॉक अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव, अखिलेश यादव एडवोकेट ,मनीष पाल, पुरुषोत्तम यादव,संदीप अशीष अमरेंद्र मौर्य ऋषभ यादव,प्रदीप सरोज, अरविंद सोनी, मनोज यादव ,अवधेश प्रजापति,पंकज यादव, मंगलेश यादव, संतोष पटेल,सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *