संक्रमित न पहुंच जाए..इसलिए बंद किया पूरनपुर कोतवाली का बड़ा गेट

संक्रमित न पहुंच जाए..इसलिए बंद किया पूरनपुर कोतवाली का बड़ा गेट

Prakash prabhaw news

पीलीभीत न्यूज


संक्रमित न पहुंच जाए..इसलिए बंद किया पूरनपुर कोतवाली का बड़ा गेट

रिपोर्टर-नीलेश चतुर्वेदी

लॉकडाउन खत्म होने के बाद बढ़ती भीड़ से अब पुलिस को भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा है। कोतवाली में कहीं कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पहुंचकर पुलिसकर्मियों को संक्रमित न कर दें, इसलिए कोतवाली का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। छोटे गेट से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही फरियादी कोतवाली में प्रवेश कर सकेंगे। 

लॉकडाउन के बदले स्वरूप के बाद बाजार में अब खूब भीड़ लगने लगी है। सामाजिक दूरी का पालन भी लोग नहीं कर रहे है। बढ़ती भीड़ से संक्रमण के फैलने की आशंका पर पुलिस भी दहशत में है। कोई संक्रमित कोतवाली में न घुस आए और पुलिसकर्मियों को संक्रमित करके चला जाए, इसकी चिंता पुलिस कर्मियों को सताने लगी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। फरियादियों के आवागमन के लिए छोटा गेट खोला गया है। वहां थर्मल स्क्रीनिंग के लिए गार्ड लगाया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *