एक लाख रुपए के इनामिया गैंगेस्टर आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय ने जारी किया हाजिरी की उदघोषणा

एक लाख रुपए के इनामिया गैंगेस्टर आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय ने जारी किया हाजिरी की उदघोषणा

प्रतापगढ


14.100

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


एक लाख रुपये के इनामिया गैंगेस्टर आरोपियों  के विरुद्ध न्यायालय ने जारी किया हाजिरी की उदघोषणा।


एक-एक लाख के इनामिया/वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त सभापति यादव व सुभाष यादव के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय द्वारा हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा (धारा 82 Cr.P.C) का आदेश निर्गत किया गया।पूर्व में दिनांक 11.09.2020 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु हो चुका है वारन्ट जारी।दिनांक 06.08.2020 को थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/20 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 341, 353, 504, 506, 188, 269 भादंवि, 7 सीएलए एक्ट, 51ए आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 22(1/2/3) महामारी संशोधन अधिनियम(2020) व 102 सीआरपीसी में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तगण 01. सभापति यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव 02. सुभाष यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासीगण बिनैका थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 26.08.2020 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25-25 हजार रू0 का इनाम घोषित किया गया था व दिनांक 09.09.2020 को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा पुरस्कार की धनराशि को 25-25 हजार रू0 से बढ़ाकर 50-50 हजार रू0 किया गया था। इसी क्रम में पुनः दिनांक 17.09.2020 को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन द्वारा इस पुरस्कार की धनराशि को 50-50 हजार रू0 से बढ़ाकर 01-01 लाख रू0 कर दिया गया था। दिनांक 11.09.2020 को माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एनबीडब्ल्यू (वारंट) जारी किया गया था। लेकिन अभियुक्तगण अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके न ही माननीय न्यायालय के समक्ष हाजिर हुए, जिससे माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट का निष्पादन नहीं हो सका है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.10.2020 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा (धारा 82 Cr.P.C) का आदेश निर्गत किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *