नाक पुलिस ने माक्स व पान मसाला खाने वाले के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शानू
लखनऊ
नाक पुलिस ने माक्स व पान मसाला खाने वाले के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर लगातार नाका पुलिस सड़कों पर मुस्तैद । कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए नाका पुलिस लगातार सड़कों पर उतर के लोगों से कर रही अपील। राजधानी लखनऊ में नहीं दिख रहा लोगों में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी का जरासा भी खौफ।
जिसके मद्देनजर नाका पुलिस ने सड़को पर उतर के चलाया बिना माक्स व पान मसाला खाने वाले के विरुद्ध चेकिंग अभियान ।एस आई उमेश चंद व कांस्टेबल अब्दुल तकी ने नाका थाना क्षेत्र में चलाया चेकिंग अभियान व बिना माक्स व पान मसाला खाने वालो की लगाई क्लास। एस आई उमेश चंद व कांस्टेबल अब्दुल तकी ने साथ में लोगो को माक्स बाट कर किया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जागरूक । नाका थाना क्षेत्र में अब बिना माक्स व पान मसाला खाने वालों की खैर नहीं बिना माक्स व पान मसाला खा के निकलना लोगो को पड़ेगा भारी। इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के सख्त निर्देश के बाद सभी चौकी प्रभारी हुए अलर्ट और क्षेत्र में दिख रहे मुस्तैद
Comments