मंझनपुर मैं दो दरोगा और मकान मालिक मिले कोरोना पॉजिटिव

मंझनपुर मैं दो दरोगा और मकान मालिक मिले कोरोना पॉजिटिव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 30/06/20

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

मंझनपुर मैं दो दरोगा और मकान मालिक मिले कोरोना पॉजिटिव

कौशाम्बी। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण अब दोआब में तेजी से फैलने लगा है। कोरोना के तीन केस मिले है। ट्रू नॉट की जांच में मंझनपुर कोतवाली व एसओजी में तैनात दो दरोगा समेत तीन लोग संक्रमित निकले। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों संक्रमितो को इलाज के लिए मंझनपुर पीएचसी के एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। डीएम ने संक्रमितों के आवासीय इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर बैरिकेडिंग करा दिया है। कोतवाली को भी 24 घंटे के लिए सील करा दिया गया है। संक्रमितो के संपार्कियो की तलाश कराई जा रही है।

कोरोनावायरस का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए शासन ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। रोजाना जिले में ढाई सौ से ज्यादा संदिग्धों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जिला अस्पताल में लगी ट्रू नॉट मशीन से भी जांच कराई जा रही है। इसके चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस कर्मियों की भी जांच कराई जा रही है।

उनकी जांच रिपोर्ट में कोतवाली व एसओजी में तैनात दरोगा के साथ ही इनका मकान मालिक भी पॉजिटिव निकला। दोनों दरोगा मंझनपुर कस्बे के चकनगर मोहल्ला स्थित एक भवन में किराए पर रहते थे। सीएमओ तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रिपोर्ट आते ही डीएम मनीष कुमार वर्मा ने टीम-11 को सक्रिय कर दिया है।

डीएम ने संक्रमितों के आवासीय क्षेत्र के पांच सौ मीटर दायरे को हॉट स्पॉट में तब्दील कर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। कोतवाली को भी सैनिटाइज कराने के साथ ही 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 70 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 53 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 17 संक्रमितों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *