हुतात्मा शहीद दिवस पर लोक बंधु अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर; 11 लोगों ने किया रक्तदान।

हुतात्मा शहीद दिवस पर लोक बंधु अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर; 11 लोगों ने किया रक्तदान।

हुतात्मा शहीद दिवस पर लोक बंधु अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर; 11 लोगों ने किया रक्तदान।

निदेशक संगीता गुप्ता और सीएमएस राजीव दीक्षित रहे मौजूद।

लखनऊ। 08 नवंबर 2025, शनिवार को लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, आशियाना, लखनऊ के ब्लड बैंक परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हुतात्मा शहीद दिवस के अवसर पर अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग और बजरंग दल लखनऊ शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया।

​रक्तदाताओं का सम्मान

​शिविर का शुभारंभ लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय की निदेशक संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजीव दीक्षित, और चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ।

​शिविर में कुल 14 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया।

​इनमें से 11 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।

​कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

​रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और अल्पाहार देकर सम्मानित किया गया।

​इस मौके पर रक्तकोष प्रभारी पी सी तिवारी, एस पी उपाध्याय, राज कुमार पांडेय, देवेंद्र, नीतू भारती, अखिलेश, आशीष, अरविंद भी उपस्थित रहे। यह रक्तदान शिविर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक सामाजिक प्रयास था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *