कोरोना से जंग जीतकर लौटे जिले के स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम के चिकित्सक डॉ मयंक जनता से की अपील

PPN NEWS
23/08/2820
प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
कोरोना से जंग जीतकर लौटे जिले के स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम के चिकित्सक डॉ मयंक श्रीवास्तव, जनता से की अपील रहें सतर्क
प्रतापगढ़। जिले के स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम के चिकित्साधिकारी डॉ मयंक श्रीवास्तव कोरोना से जंग जीतकर लौट आए हैं। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस से बचना है तो हमें सतर्क रहना होगा। साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करें। घर पर बना खाना खाएं और जंक फूड से दूरी बनाकर रखें। मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। ऐसा करने से कोरोना का संक्रमण किसी को छू भी नहीं पायेगा।
मूल रूप से सुलतानपुर जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी डाॅ मयंक श्रीवास्तव प्रतापगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
विगत कई महीनों से एमएमयू टीम द्वारा डॉ मयंक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले भर में कोरोना मरीजों और संदिग्धों की जांच की जा रही है। ड्यूटी के दौरान उन्हें शारीरिक कमजोरी लगी और उन्होंने विगत 05 अगस्त को अपनी कोरोना की जांच करवाई और अपने घर आ गए।
अगले दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया। साथ ही उनकी टीम के सभी सदस्यों, आस - पड़ोस एवं परिवार के लोगों की जांच कराई गई थी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव अाई थी।
रविवार को कोरोना योद्धा डॉ मयंक श्रीवास्तव की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। कोरोना से जंग जीतकर वापस आने पर लोगों ने डॉ मयंक श्रीवास्तव का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सीएमओ डॉ ए.के. श्रीवास्तव ने भी डॉ मयंक श्रीवास्तव को स्वस्थ होने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
Comments