कमिश्नर व डीएम ने कोविड-19 के अन्तर्गत सलोन में राजकली इमरजेंसी ट्रामा हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण

कमिश्नर व डीएम ने कोविड-19 के अन्तर्गत सलोन में राजकली इमरजेंसी ट्रामा हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण

PRAKASH PRABHAW NEWS

कमिश्नर व डीएम ने कोविड-19 के अन्तर्गत सलोन में राजकली इमरजेंसी ट्रामा हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण


रायबरेली। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सलोन के विकास खण्ड छतोह में बने राजकली इमरजेंसी ट्रामा हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान कमरें, लाईट, बिस्तर, पानी आदि की व्यवस्थाओं आदि के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जो लोग कोरेन्टाइन आदि में भेज गये व भेजे जाने वाले को किसी भी प्रकार की मूल भूत सुविधाओं में कमी न रहे। मानवीय व संवेदनाओं से युक्त कर्मचारियों की ड्यूटी रहे। खाना-पान में गुणवत्ता की कोई कमी न रहे। इसके अलावा क्वारंटीन सेन्टरों पर योग आदि की व्यवस्था भी कराई जाये। उन्हांने कहा कि कोरोना योद्धा चिकित्सक व स्टाफ, सफाई कर्मचारी या ड्यूटी पर जो तैनात है उनके सम्मान व समुचित व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी न आने पाये साथ ही जो क्वारंटीन में है जो कोविड-19 वायरस से बचाव व जागरूकता के लिए जानना चाहेता तो उसको विस्तार पूर्वक व सामाजिक दूरी बनाते हुए जानकारी दें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग के माध्यम से हम कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने आमजनमानस से कहा है कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें, घरों में रहे और सुरक्षित रहे। आरोग्य सेतु एप को भी लोगों को डाउनलोड कराया जाये।मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वयं सुरक्षित स्वस्थ्य और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखे। अपने परिवार में बुजुर्ग जनों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। यदि आप या आपके आस-पास किसी भी व्यक्तियों को भोजन न मिल रहा हो या कोई व्यक्ति बीमार है तो उसें मद्द की आवश्यकता है तो तत्काल जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *