परिषदीय विद्यालय की कक्षाओं को सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लास के रुप में किया जायेगा विकसित --जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 October, 2020 19:27
- 577

प्रतापगढ
19.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परिषदीय विद्यालय की कक्षाओं को सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लास के रूप में किया जायेगा विकसित---जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों की कक्षाओं को सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके अनुसार कोई भी राजकीय अथवा निजी कम्पनी के द्वारा दान स्वरूप अथवा सीएसआर मद से, किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दिये गये दान के माध्यम से या किसी भी संस्था, संगठन समिति, ट्रस्ट, फर्म, व्यापारी संगठन, औद्योगिक संगठन, गैर सरकारी या स्वयं सेवी संस्था के द्वारा इन विद्यालयों को मात्र 30 से 50 हजार की लागत से स्मार्ट टी0वी0/कम्प्यूटर प्रोजेक्टर उपलब्ध कराया जा सकता है। स्मार्ट टीवी/कम्प्यूटर प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने वाले का नाम/संस्था का उल्लेख अलग शिला पट्टिका पर ‘‘सौजन्य से’’ के साथ कक्षा-कक्ष के बाहर एवं विद्यालय परिसर के अन्दर किया जा सकेगा। सुविधा के दृष्टि से शासनादेश में इन डिजिटल उपकरणों की टेक्निकल स्पेशीफिकेशन भी निर्धारित कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने इच्छुक व्यक्ति/संस्था से आग्रह करते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की कक्षाओं को डिजिटलीकृत कर उन्हें स्मार्ट स्कूल बनाने के इस पुनीत कार्य हेतु आगे आये तथा छात्रों के स्वर्णिम भविष्य हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग दें। इच्छुक व्यक्ति/संस्था जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
Comments