चोरी की मोटर साइकिल के साथ 03 युवक गिरफ्तार ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 September, 2020 18:11
- 686

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
चोरी की मोटर साइकिल के साथ 03 युवक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 नरोत्तम दास मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र महेशगंज के सराय स्वामी मन्दिर माघी मोड़ के पास से तीन अभियुक्तों 01. जटाशंकर पुत्र राम पदारथ 02. बब्लू सरोज पुत्र सुरेश सरोज 03. मो0 महताब हाशमी पुत्र मो0 यासिन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक स्पेलण्डर प्रो0 मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अक्सर भीड़ भाड़ वाले इलाको में चोरी करते हैं, तीनो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त बब्लू ने बताया कि मैं और मु0 महताब हाशमी बाइक पर नजर रखतें है तथा जटाशंकर मास्टर चाबी से मोटर साइकिल का लाक खोलकर बाइक ले भागता है, हम लोगों ने यह गाड़ी कुण्डा से चोरी की है। अभियुक्त बब्लू द्वारा बतायी गई बातों का मो0 महताब हाशमी और जटाशंकर ने भी समर्थन किया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/20 धारा 411, 413, 414, 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments