प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक सम्पन्न

प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ


12.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन


हाशमी प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक सम्पन्न।


प्रेस क्लब प्रतापगढ की आवश्यक बैठक जिला कचेहरी प्रांगण में क्लब के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव मो.शरीफ़ खान ने किया। बैठक में सोशल मीडिया में चल रही खबर "प्रेस क्लब भंग किया गया "का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब सरकार से पंजीकृत संस्था है जिसके पदाधिकारी प्रबंधकारिणी में जगत बहादुर सिंह, मो.शरीफ़ खान, गणेश प्रसाद शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, आशीष गौतम, हरि लाल विश्वकर्मा, मो.इस्तियाक हैं। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र शुक्ल एडवोकेट, जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, जय सिंह बहादुर सिंह एडवोकेट, अब्दुल काशिम एडवोकेट, मो.इरशाद खान आदि लोग बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रशासन से मांग की गयी कि ऐसे कतिपय लोगों द्वारा जो गलत, विधि विरुद्ध पंजीकृत संस्था के रहते कूटरचित खबर जाल फरेब करके चलाई जाती है, इन लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई एवं भविष्य में पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की गई। पंजीकृत संस्था के नाम से व मिलते जुलते नाम से अन्य प्रेस क्लब व संस्था का संचालन कानूनन रोक है और ऐसा करना अपराध की श्रेणी मे आता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *