चाइल्ड लाइन की टीम ने बेटी को मां से मिलाया ।

चाइल्ड लाइन की टीम ने बेटी को मां से मिलाया ।

प्रतापगढ़

19. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

चाइल्डलाइन की टीम ने बेटी को मां से मिलाया

----------------------------------------

प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने अपने अथक प्रयास से खोई हुई बेटी को मां से मिलाया। दो दिन पूर्व आसपुर देवसरा थाने के पास एक लावारिस बच्ची मिली थी जिसको देवसरा थाना की पुलिस ने बाल न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के लिए इस आशय से चाइल्डलाइन में संरक्षित कराया गया था कि बच्ची का काउंसलिंग कर परिजनों तक पहुंचने में मदद करें। प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने अपने अथक प्रयास से आखिरकार परिजनों को खोज निकाला। बालिका के काउंसलिंग के दौरान बालिका ने बताया कि मेरी मां मेरी शादी करना चाहती हैं इसलिए मैं घर से बिना बताए चली आई हूं। चाइल्डलाइन की टीम ने माता सरोजा देवी को सख्त हिदायत देते हुए कहां की बालिका जब तक बालिग ना हो जाए तब तक उसकी शादी किसी भी दशा में न करें। अन्यथा आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। संबंधित थाना आसपुर देवसरा पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी पीड़िता का मांसिक निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बाल न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत कर आदेशानुसार बालिका को माता के सुपुर्द किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *