वाह्य न्यायालय कुण्डा के दो कक्षीय भवन तथा मुख्यालय स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हुआ ई-लोकार्पण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 19:10
- 532

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वाह्य न्यायालय कुण्डा के दो कक्षीय भवन तथा मुख्यालय स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हुआ ई-लोकार्पण
न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा आज वाह्य न्यायालय कुण्डा के दो कक्षीय भवन तथा प्रतापगढ़ मुख्यालय स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ई-लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति पंकज मित्तल अध्यक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर कमेटी एवं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रतापगढ़ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा एवं संतोष कुमार तिवारी अपर जिला जज चेयरमैन इन्फ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी तथा स्पेशल जज नजारत इंचार्ज विकास वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनन्द उपाध्याय तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट किशा जहीर एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ।वाह्य
Comments