04 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार

प्रतापगढ़
16. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
04 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में थाना हथिगवां से उ0नि0 उमेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के समदा समसपुर से 04 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व 11,400/- रू0 नगद बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 180/20 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त-- 01. सुमित जायसवाल पुत्र गोपाल जी नि0 महेवा थाना एग्रीकल्चर जनपद प्रयागराज। 02. रऊफ पुत्र जहुर नि0 निवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।03. मनीष कुमार पुत्र दयाशंकर यादव नि0 चौक कोतवाली जनपद प्रयागराज। 04. जय कुमार शुक्ला पुत्र श्री जगन्नाथ प्रताप शुक्ला नि0 53/62 पान दरीबा थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज।
Comments