लॉक डाउन के चलते चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा

लॉक डाउन के चलते चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा

Prakash prabhaw news 


Reports -- Bhupendra PANDEY BUREAU PRAYAGRAJ


लॉक डाउन के चलते चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा


Uttar Pradesh / PRAYAGRAJ 


पूरा मामला प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के बरगद घाट का है जहां पर प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था और वहां पर तांबे से कलाकृिय हुई प्राचीन शिवलिंग एवं उसके तांबे की बनी हुई शेषनाग की छत्र को चोरों ने आरी से काट के निकाल लिया साथ ही पीछे रखे बाल गोपाल की चांदी की मूर्ति एवं सिंहासन तथा पीतल के सिंहासन पर रखे शिवलिंग सब कुछ चोर ले उड़े, दान पात्रों में भी जो कुछ रखा था चोरों ने इस पर भी हाथ साफ कर दिया। लॉक डाउन के चलती है। मंदिर में पुजारी पूजा के बाद ताला लगाकर अपने कमरे में चला जाता है लेकिन जमुना घाट की तरफ से मंदिर में प्रवेश करना अत्यंत सरल कार्य है, क्योंकि उस तरफ ना कोई गेट लगा है ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था है अथर्व चोरों को उस रास्ते से मंदिर में प्रवेश कर चोरी करना एक सुगम मार्ग बना हुआ है। इससे पहले भी इस मंदिर के दान पात्रों में कई बार चोरी हो चुकी है जिसके बारे में मंदिर पुरोहित ने बताया है। लेकिन कुंभ मेला 2019 के जीर्णोद्धार के समय बार बार कहने पर भी प्रशासनिक अमले ने मंदिर की यमुना नदी की ओर से सुरक्षा करना उचित नहीं समझा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *