शातिर चोरों में कोई खौफ़ नही -पंचपरमेश्वर मंदिर को बनाया निशाना

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
शातिर चोरों में कोई खौफ़ नही -पंचपरमेश्वर मंदिर को बनाया निशाना
लखनऊ रात्रि गस्ती में फिसड्डी पुलिस- बेख़ौफ़ चोर। शातिर चोरों में कोई खौफ़ नही -पंचपरमेश्वर मंदिर को बनाया निशाना। चेकिंग अभियान की आड़ में फ़ोटो सेशन प्रोग्राम। क्षेत्र में पुलिस की कोई गस्ती नही- बेख़ौफ़ चोर
शातिर चोरों ने मंदिर में बोला धावा- लाखों की चोरी। गदा- त्रिशूल- नथुनी और दानपात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ मंदिर के कपाट खुलने पर चोरी की मिली जानकारी पुजारी की सूचना पर 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नाका थाना क्षेत्र स्थित दुर्विजयगंज झंडे वाले चौराहे के पास का मामला।
Comments