सेंध मारकर घर खंगाल ले गए चोर

Prakash Prabhaw News
सेंध मारकर घर खंगाल ले गए चोर
कोखराज। कोखराज थाना अंतर्गत बम्हरौली गांव में राजाराम पुत्र बिंदेश्वरी पासी के घर में मंगलवार बीती रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने पीछे से सेंध मारकर पूरा घर खंगाल ले गए।
रेखा देवी ने बताया कि कल सहज जन सेवा केंद्र कल्यानपुर से बच्चों के खर्च के लिए पांच हजार रुपये निकाल कर लाई थी व मेरे घर में रखें जेवरात सहित हजारों की कीमती सामान बदमाशों ने सेंध लगाकर उठा ले गए।
जब पीड़ित महिला ने काम करने के लिए सुबह उठकर पीछे का बंद कमरा को खोल कर देखा तो दीवाल में होल कटा हुआ व सामान तितर-बितर देखकर हैरान रह गई यह कहते हुए सुबह पास पड़ोस लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई घटना की जानकारी फिलहाल हल्का पुलिस को दी गई है। सूचना पर पहुंचे घटना स्थल पर हल्का पुलिस मौके की जांच पड़ताल जुट गई है।
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार कोखराज
Comments