प्रतापगढ चाइल्ड लाइन की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 September, 2020 09:52
- 811

प्रतापगढ़
25. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई
प्रतापगढ़ चाइल्डलाइन (1098) की टीम ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट (2019 -2020) की प्रति जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार को कैम्प कार्यालय पर सेन्टर कोडिनेटर कृष्णकान्त राय व सदस्य हकीम अंसारी द्वारा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सौंपी गई। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए टीम से परिचय किया। और चाइल्डलाइन के कार्यों का सराहना करते हुऐ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिससे चाइल्डलाइन 1098 को बेहतर बनाने व बाल संरक्षण के ढांचे को और मजबूत बनाने की दिशा मे अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिऐ। इस मौके पर चाइल्डलाइन टीम अवनीश, रीना, अभय राज उपस्थित रहे।
Comments