पुलिस का कारनामा बना चर्चा का विषय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2021 23:30
- 449

प्रतापगढ
16.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस का कारनामा बना चर्चा का विषय
प्रतापगढ़ जनपद में अवैध शराब से लदी पिकप को पुलिस ने पकड़ा और मोटी रकम लेकर तस्करों को छोड़ दिया।यही नही पिकप पर लदी अवैध शराब को बेच डाला।पुलिस की यह करतूत जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।बताते है रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी के सिपाहियों ने एक सितंबर की रात पिकप यूपी-72AT-6626 पर अवैध शराब लदी बरामद किया था।पुलिस ने लेनदेन करके तस्करों को छोड़ दिया और पिकप पर लदी शराब को बेच डाला।दो दिन बाद उस पिकप को पुलिस ने लावारिस दिखा कर लालगंज कोतवाली में खड़ी करा दिया।वाहन मालिक अपने वाहन को रिलीज कराने के लिए न्यायालय के शरण मे गया तो लालगंज पुलिस ने पूरे मामले को हजम करते हुए उस वाहन को अब हथिगवां थाने में दर्ज अवैध शराब के दूसरे मुकदमे में शामिल होना दिखा कर अपनी रिपोर्ट भेज दिया।जब की आज भी वह पिकप लालगंज कोतवाली में खड़ी है।पुलिस का यह खेल जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments