थाना प्रभारी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत हुआ प्रार्थनापत्र

थाना प्रभारी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत हुआ प्रार्थनापत्र

प्रतापगढ़

22. 09. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी


थाना प्रभारी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत हुआ प्रर्थनापत्र


प्रतापगढ़ जनपद के थाना प्रभारी हथिगंवा उदय त्रिपाठी ने दिनांक 26/07/2020 को रात्रि 9:30 बजे उपरोक्त थाना प्रभारी व एस आई सूर्य प्रताप सिंह कांस्टेबल ओम मिश्र व 7 पुलिसकर्मियों के साथ पीड़ित का बारजा जबरन तोड़कर गिरा दिए।वादी मुकदमा/पीड़ित रमाशंकर निवासी कांटी अखैबरपुर थाना हथिगवां की भूमिधरी भूमि गाटा संख्या 309 पक्का में दालान बना हुआ है जिसका छज्जा(बारजा)व सहन दरवाजा अपनी बैनामाशुदा भूमि गाटा संख्या 308 में लगाया है जिसके सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय में मामला लम्बित है एवं वर्ष 2008 की कमीशन रिपोर्ट में दरवाजे के उल्लेख है।पुलिस बल ने विपक्षियों के साथ मिलकर जबरन घर मे घुसकर पीड़ित को परिवार को भयाक्रांत करके ढहवाया बारजा व दरवाजा पहले तो थानाध्यक्ष महोदय ने एसपी साहब द्वारा बारजा ढहाए जाने हेतु लेटर जारी होने की बात कहा जब जन सूचना मांगी गई तो उच्च न्यायालय के आदेश पर बारजा ढहाए जाने का हवाला दिया जबकि दोनो ही बातें असत्य हैं न तो किसी न्यायालय का कोई आदेश है न ही पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ कार्यालय से कोई पत्रांक ही जारी हुआ है।पीड़ित ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई किन्तु मायूसी ही हाथ लगी। थक हारकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली है।अब यह देखना दिलचश्प होगा कि पुलिस विभाग न्यायालय द्वारा मांगी गई आख्या में नियत तिथि 29/09/2020 को कौन सी मनगढ़ंत कहानी लिखकर भेजा जाएगा या फिर महीनों तक लटकाना भटकाना अटकाना की प्रक्रिया की जाती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *